नवादा, जनवरी 1 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। नवादा नगर परिषद स्थित वार्ड 19 में कहीं सड़क तो कहीं नल-जल का कार्य अधूरा है। कृष्णापुरी से लेकर हनुमान नगर तक कुछ भाग की सड़क तो कुछ भाग में नल-जल का कार्य अधूरा पड़ा है। यह परेशानी का सबब बना पड़ा है। हालांकि राहत की बात यह है कि वार्ड के बड़े हिस्से में सड़क और नल-जल की बेहतर व्यवस्था हो गई है, लेकिन लगभग 15 फीसदी हिस्सा अब भी वंचित है। शेष भाग में कार्य नहीं होने का खामियाजा न सिर्फ सम्बंधित वार्डवासी बल्कि इधर से होकर गुजरने वाले हर व्यक्ति को झेलने की नौबत बनी रहती है। नल-जल की पाइपलाइन अब तक बिछ नहीं पाने के कारण पेयजल की परेशानी से दो-चार होने को बाध्य हैं। हाल इससे भी बुरा हुआ है कि नल-जल का पाइपलाइन बिछाने के चक्कर में कई सड़कें तोड़ दी गई हैं और इसका जीर्णोद्धार भी नहीं हो पा रहा है। ...