पटना, दिसम्बर 20 -- बिहार में पड़ रही कड़ाके की ठंड और शीतलहर जैसी स्थिति के चलते बच्चों की पढ़ाई पर ब्रेक लग गया है। छपरा, दरभंगा समेत कुछ जिलों में स्कूल बंद कर दिए गए हैं। वहीं, पटना, बक्सर, सीवान, जहानाबाद समेत अन्य कुछ जिलों में स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है। मौसम विभाग ने अभी कुछ दिन हाड़ कंपाने वाली ठंड से राहत नहीं मिलने के आसार जताए हैं। ऐसे में स्कूलों में छुट्टियों या शैक्षणिक गतिविधियों पर प्रतिबंध का दायरा और बढ़ सकता है। सारण (छपरा) जिले में शुक्रवार को डीएम ने आदेश जारी कर सभी निजी और सरकारी स्कूलों में छुट्टी कर दी। जिले के सभी स्कूल एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में 21 दिसंबर तक शैक्षणिक गतिविधियों पर रोक रहेगी। हालांकि, बोर्ड परीक्षा वालीं कक्षाओं को इस आदेश से बाहर रखा गया है। इसी तरह, दरभंगा जिले में कक्षा 8 तक के सभी ...