इटावा औरैया, नवम्बर 20 -- इटावा, संवाददाता। सर्दी की शुरुआत हो चुकी है ऐसे में गौशाला में रह रहे गौवंश दोहरी मार से परेशान है। डीएम के निर्देश के बावजूद जिले के कई गौशालाओं में अब तक ठंड से बचाव के उपाय नहीं किए गए। लिहाजा खुले आसमान के नीचे सर्दी की रात में गौवंश ठिठुर रहे है। दूसरी ओर कई जगह हरे चारे और भूसे आदि की पर्याप्त व्यवस्था न होने से गौवंश बीमार हो रहे है। ग्रामीणों का आरोप है कि नवंबर की शुरुआत से ही सर्दी का असर बढ़ गया था लेकिन इसके बावजूद कई जगह गौवंशों के संरक्षण में लापरवाही हो रही है। बता दें कि जिले में इस समय 89 गौशालाएं संचालित है जिनमें 16204 गौवंश संरक्षित किए गए है। डीएम शुभ्रांत कुमार शुक्ला ने नवंबर के पहले सप्ताह में ही सभी गौशालाओं में टीन शेड में तिरपाल लगाने, पराली बिछाने, अलाव के साथ ठंड से बचाव के सभी उपाय ...