नई दिल्ली, जुलाई 15 -- ऑस्ट्रेलिया के युवा ओपनर सैम कोंस्टास का टेस्ट करियर शुरू होने से पहले ही खत्म होने की कगार पर पहुंच चुका है। इसकी वजह है उनकी फॉर्म। भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में डेब्यू करने वाले सैम कोंस्टास वेस्टइंडीज के दौरे पर बुरी तरह से फेल नजर आए। ऐसे में एशेज सीरीज के लिए टीम में भी उनकी जगह पर सवाल उठ खड़े हुए हैं। अगर एशेज सीरीज के लिए उनको नहीं चुना जाता तो फिर उनके टेस्ट करियर पर भी खतरा होगा। हालांकि, वे अभी 19 साल के हैं और फिर वापसी कर सकते हैं, लेकिन निकट भविष्य में उनका टीम से पत्ता कटना तय लग रहा है। वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की 6 पारियों में सैम कोंस्टास ने सिर्फ 50 रन बनाए। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 65 गेंदों में 60 रन बनाकर उन्होंने सनसनी मचाई थी और लंबे समय के बाद किसी बल्लेबाज ने जसप्रीत ...