मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 15 -- बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय की स्नातक सेमेस्टर-2 सत्र 2024-28 की परीक्षा में छात्रों ने अपनी कॉपियों में अजब-गजब उत्तर लिखे हैं। परीक्षकों का कहना है कि कई छात्रों ने सवाल के जवाब में बेवजह की बातें लिख दी हैं। कहीं परीक्षार्थी ने प्रेम पत्र लिख दिया है तो किसी ने लिखा है कि इस बार पास नहीं हुए तो शादी रुक जाएगी। इन कॉपियों की जांच में परीक्षक भी सिर धुन रहे हैं। बताया गया है कि फिजिक्स विषय की कॉपी में फिजिकल फिजक्स से आए सवालों के जवाब में छात्र ने खेल-कूद के महत्व से कॉपी को भर दिया है। इसकी के साथ केमेस्ट्री और हिस्ट्री में भी अपनी मनमर्जी से छात्रों ने उत्तर लिख दिए हैं। स्नातक सेमेस्टर टू की लगभग पांच लाख कॉपियों की जांच की जानी है। वहीं, हिंदी की वैकल्पिक सवालों की श्रेणी में एक छात्र ने ...