बनासकांठा, अगस्त 13 -- गुजरात के बनासकांठा में एक नीट टॉपर 18 वर्षीय लड़की के मर्डर ने सनसनी फैला दी है। लड़की की हत्या के कातिल कोई और नहीं,बल्कि उसी के पिता और चाचा हैं। दोनों को इस बात का डर था कि लड़की घर से बाहर पढ़ने जाएगी तो शायद किसी लड़के से इश्क में पड़कर शादी न कर ले। लड़की के नीट में 478 अंक आए थे और उसने एक सरकारी मेडिकल कॉलेज में सीट भी पक्की कर ली थी,लेकिन उससे पहले ही उसकी हत्या हो गई। मृतक लड़की के पिता और चाचा पसंद से शादी को अपने परिवार के लिए बदनामी मानते थे। चंद्रिका के चाचा, शिवराम चौधरी, ने कई कॉलेजों में जाकर देखा कि लड़के-लड़कियां साथ पढ़ते हैं। इसके बाद उन्होंने चंद्रिका के पिता को उसे पढ़ाई के लिए बाहर नहीं भेजने की सलाह दी, क्योंकि उन्हें डर था कि वह प्रेम संबंधों में पड़ सकती है। फिर परिवार ने उसका मोबाइल फोन ...