किशनगंज, सितम्बर 7 -- टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत भोरहा पंचायत स्थित वार्ड संख्या दो पुराना टेढ़ागाछ के लोगों को पिछले कई सालों से नदी कटाव का सामना कर रहा हैं। हर साल बारिश के महीने में नदी का जलस्तर बढ़ने लगता हैं। साथ ही नदी किनारे कटाव भी शुरू हो जाता है। नेपाल के बिल्कुल सटे होने के कारण रतवा नदी का पानी सबसे पहले भारत के इसी गांव में प्रवेश करता है। गांव के अधिकांश लोग अपनी आजीविका के लिए खेती मजदूरी पर निर्भर रहते हैं। जिस कारण लोगों की आर्थिक स्थिति भी दयनीय अवस्था में हैं। समाजसेवी विजय कुमार साह ने बताया कि पूर्व में इस गांव में ही ब्लॉक हुआ करता था लेकिन ब्लॉक हाटगांव पंचायत में बनने के कारण उस जगह का भी नाम टेढ़ागाछ हो गया और इस गांव की उपेक्षा होने के कारण यहां आजतक विकास नहीं हो सका। इस वर्ष नदी के जलस्तर घटने बढ़ने से गांव क...