मैनपुरी, जनवरी 3 -- मैनपुरी। इंदौर में जहरीले पानी का सेवन करने से 13 लोगों की मौत हो गई। इस घटना ने इंदौर ही नहीं बल्कि पूरे देश के साथ मैनपुरी के लोगों को भी चिंतित कर दिया। यूं तो मैनपुरी के लोग निकायों से जुड़ी पेयजल सप्लाई का इस्तेमाल पीने के पानी के लिए कम करते हैं लेकिन जो लोग करते हैं, उनकी संख्या काफी है। पानी की सप्लाई के लिए सुरक्षा के मानकों का पालन मैनपुरी में भी पूरी तरह नहीं होता। इंदौर की घटना के बाद यहां के लोगों ने भी स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाने की व्यवस्था करने की मांग निकाय प्रशासन से की है। जहां तक पीने के पानी की सप्लाई का सवाल है तो मैनपुरी जैसे छोटे जिले में 15 पानी की टंकियां चालू हालत में हैं। इन टंकियों से मिलने वाली पानी की आपूर्ति शहर के 40 हजार से अधिक घरों में होती है। इन घरों में पानी की आपूर्ति का इस्तेमाल ...