कन्नौज, नवम्बर 10 -- फोटो 21 मझपुरवा चौकी में सीसीटीवी स्क्रीन पर जीटी रोड की निगरानी करते कांस्टेबिल सचिन कुमार। फोटो 18 रविवार रात 12 बजकर 15 मिनट पर सलेमपुर चौकी का नजारा। फोटो 01-कुंवरपुर लोधपुर पुलिस चौकी। फोटो 02-सौ शैय्या अस्पताल परिसर में बनी पुलिस चौकी। फोटो 03-जहानगंज रोड स्थित पुलिस चौकी। फोटो 04-सिकंदरपुर स्थित पुलिस चौकी पर काम करते चौकी इंचार्ज गजेंद्र पाल सिंह। फोटो 19 कोतवाली गुरसहायगंज की पुलिस चौकी समधन में पसरा सन्नाटा फोटो:20जुनेदपुर अंडरपास के समीप पैदल गश्त पर चौकी प्रभारी एसआई धीरेन्द्र सिंह व हमराही नागेंद्र सिंह। हिंदुस्तान टीम की पड़ताल रात का दूसरा पहर। गलियों में सन्नाटा, आसमान में धुंध और सड़क किनारे टिमटिमाती पीली रोशनी। इसी बीच हिंदुस्तान की टीम ने छिबरामऊ, गुरसहायगंज और समेत जिले के कुछ इलाकों की पुलिस चौकि...