अररिया, दिसम्बर 19 -- भरगामा। निज संवाददाता भरगामा प्रखंड के शंकरपुर पंचायत स्थित लचहा नदी किनारे देर रात 60 वर्षीय किसान जगत नारायण यादव का शव मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है। परिजनों ने भूमि विवाद में गांव के ही कुछ लोगों पर हत्या की आशंका जताई है। इधर पोस्टमार्टम के बाद जैसे ही किसान का शव उनके घर शंकरपुर पहुंचा, कोहराम मच गया। हालांकि अभी तक भरगामा पुलिस को परिजनों की ओर से कोई आवेदन नहीं मिला है। थानेदार राजेश कुमार ने बताया कि परिजन भूमि विवाद में हत्या का आरोप लगा रहे हैं। लेकिन अभी तक परिजनों की ओर से कोई आवेदन नहीं मिला है। आवेदन मिलने पर आगे की सही दिशा में कार्रवाई की जाएगी। इधर भरगामा पुलिस अन्य कई एंगल से भी इस घटना की जांच कर रही है । क्योंकि शव नदी के किनारे कीचड़ से सना मिला है । पत्नी सीता देवी ने बताया कि दोपह...