फिरोजाबाद, सितम्बर 18 -- ग्राम विकास विभाग से संबंधित विभागों के कार्यों की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी सख्त दिखाई दिए। आईजीआरएस संदर्भ की समीक्षा के दौरान डीएम ने कहा कि अगर कहीं भी मौके पर कूड़ा मिलता है तो सचिवों के निलंबन की कार्रवाई की जाएगी। बैठक में जिलाधिकारी रमेश रंजन ने पंचायती राज विभाग की समीक्षा करते हुए कहा कि आईजीआरएस पर बार-बार सफाई की शिकायत आना शर्मनाक है। अक्सर देखा जा रहा है कि सचिव मौके पर नहीं जा रहे हैं। इससे शिकायतों का भी निस्तारण नहीं हो पा रहा है। डीएम ने कहा कि जिन सचिवों के गांव में गंदगी दिखाई देगी, उनके खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने पंचायत सचिव आदित्य मिश्रा, अमन प्रसाद, धर्मेंद्र, सुशील कटारिया, भूपेंद्र कुमार के आईजीआरएस के मामलों के निस्तारण को देख कर जब समीक्षा की तो पता चला कि सचिव ने क्षे...