पटना, अगस्त 8 -- Bihar Weather Today: बिहार में शुक्रवार को गरज-तड़क के साथ बारिश के आसार हैं। सीमांचल में अति भारी बारिश की आशंका है। मौसम विभाग ने पूर्णिया, कटिहार, अररिया और किशनगंज जिले में अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा उत्तर बिहार की अन्य जगहों पर भी भारी बारिश के आसार हैं। राजधानी पटना में भी शुक्रवार को बादल छाए रहने और बरसात की संभावना है। बीते 24 घंटे के भीतर भी राज्य के 10 जिलों में हल्के से मध्यम स्तर की बारिश हुई। मौसम विभाग ने पूरे बिहार में शुक्रवार को मेघगर्जन के साथ वज्रपात यानी आकाशीय बिजली गिरने की आशंका जताई है। खराब मौसम में लोगों से सावधान रहने की अपील की गई है। उत्तर बिहार, कोसी-सीमांचल के 19 जिलों में आंधी-ठनका का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, शेष में येलो अलर्ट है। यह भी पढ़ें- भागलपुर में बाढ़ की स्थिति गंभीर, स्...