मुजफ्फर नगर, सितम्बर 28 -- मुजफ्फरनगर। शहर में चल रही रामलीला मंचन में शहर टाउन हाल में भरत मिलाप, नई मंडी में राम वनवास, पटेलनगर में भरत मिलाप का मंचन किया गया। रामलीला मंचन देखने के लिए देर रात तक दर्शकों की भीड़ जमा रही। शहर टाउन हाल रामलीला प्रभु करि कृपा पाँवरों दीन्हीं, सादर भरत शीश धरि लीन्हीं ! चरनपीठ करुनानिधान के, जनु जुग जामिक प्रजा प्रान के !! श्री रामलीला सभा रजिस्टर टाउन हॉल शहर में चित्रकुट में राम-भरत मिलाप की लीला का बहुत ही सुन्दर मंचन रहा, मंचन की सुंदर प्रस्तुति को दर्शकों ने खूब सरहाया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सुशील जैन, योगेश जैन एवं अजय अग्रवाल ने सपत्नी सहित विधिवत पूजा अर्चना कर शुभारंभ किया। कार्यक्रम में शिवचरण गर्ग, सतीश गर्ग, अनमोल सिंघल, नीरज अग्रवाल, साधुराम गर्ग, अजय गर्ग, रविंद्र गुप्ता, सुखदेव...