नई दिल्ली, अगस्त 29 -- टैरिफ वॉर की वजह से भारत और अमेरिका के रिश्ते बेहद जटिल हो गए हैं। वहीं भारत ने अमेरिका की शर्तों पर समझौता करने की जगह इस टैरिफ का तोड़ निकालने का रास्ता चुना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जापान की यात्रा पर रवाना होने से पहले ही बता दिया है कि शंघाई सहयोग संगठन (SCO) शिखर सम्मेलन से इतर वह शी जिनपिंग और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात करेंगे। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बदलते परिपेक्ष्य के बीच उनकी यह मुलाकात बेहद अहम मानी जा रही है। बता दें कि चीन के तियाजिन शहर में 31 अगस्त से 1 सितंबर के बीच शंघाई सहयोग संगठन का शिखर सम्मेलन होने वाला है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को ही जापान के लिए रवाना हो गये हैं। इसके बाद वह चीन पहुंचेंगे। बीते सात साल में पहली बार है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चीन जा रहे ...