कन्नौज, दिसम्बर 3 -- कन्नौज। जिले में शासन के आदेश के मुताबिक प्रसूताओं को अस्पताल में भर्ती के दौरान भोजन और नाश्ते को लेकर लंबी गाइडलाइन हैं। सिर्फ कागजों में जुगाड़ का पौष्टिक आहार परोस कर प्रसूताओं को सेहतमंद करने का दम भरा जा रहा है। वहीं कई पीएचसी व सीएचसी में नाश्ता व खाना के नाम पर खानापूरी की जा रही है। हालांकि कुछ जगह मानक के मुताबिक व्यवस्थाएं भी देखने को मिलीं। आपके अपने अखबार हिन्द़ुस्तान ने इसको लेकर बुधवार को जिले के अस्पतालों में पड़ताल की तो कुछ जगह कमियां सामने आई है। शहर के 50 शैय्या मैटरनिटी विंग में प्रसूता महिलाओं को मेन्यू के अनुसार भोजन-नाश्ता तो मिल रहा है, लेकिन इसके पीछे की हकीकत बेहद दर्दनाक है। अस्पताल की प्रेरणा कैंटीन की संचालिका पिछले आठ महीनों से अधिक समय से अपना बकाया भुगतान नहीं मिलने के कारण मजबूरन ब्या...