कन्नौज, नवम्बर 20 -- सर्दी के बढ़ते प्रकोप के बीच क्षेत्र की कई गौशालाओं की वास्तविक स्थिति बेहद चिंताजनक है । जिले में 174 अस्थायी गौशालाएं और 6 स्थायी गौशालाएँ हैं, जिनमें कुल 9,623 गोवंश रखे गए हैं। कई जगह गोवंश की सुरक्षा, देखभाल और ठंड से बचाव के लिए कोई इंतजाम नहीं है । कई स्थानों पर गौशालाओं में मूलभूत सुविधाओं का अभाव पाया गया न तो गर्माहट की समुचित व्यवस्था दिखी और न ही काऊ कोट या अलाव जैसी जरूरतों पर ध्यान दिया गया। कुछ गौशालाओं में तो केयर टेकर तक मौके से नदारद मिले, जबकि कई जगह गोवंश खुले में खेतों में घूमते पाए गए, जिससे किसानों को लगातार नुकसान झेलना पड़ रहा है। हालांकि कुछ स्थानों पर पंचायत और नगरपालिका ने सक्रियता दिखाते हुए शेल्टर, तिरपाल, हीटर और अन्य सुविधाओं का इंतज़ाम किया है गोवंश की सुरक्षा और सर्दी से बचान के इंतजा...