हापुड़, जनवरी 29 -- परिवहन आयुक्त के नो हेलमेट नो पेट्रोल के नियमों का हापुड़ और पिलखुवा में असर देखने को नहीं मिल रहा है। मंगलवार को हिन्दुस्तान की टीम ने हापुड़ और पिलखुवा के पेट्रोल पंपों पर पड़ताल की। कुछ पेट्रोल पंपों पर बिना हेलमेट के पेट्रोल दिया जा रहा था। वहीं कुछ पंपों पर बिना हेलमेट के पेट्रोल नहीं दिया जा रहा है। कुछ वाहन चालक एक दूसरे का हेलमेट पहनते हुए भी नजर आए है। परिवहन आयुक्त बृजेश नारायण सिंह ने सभी जिले के डीएम को 26 जनवरी से दो पहिया वाहन चालकों को बिना हेलमेट पेट्रोल नहीं देने के आदेश जारी किए थे। जिसके बाद डीएम प्ररेणाा शर्मा ने अधिकारियों के साथ बैठक कर जिले के सभी पेट्रोल पंप संचालकों को बिना हेलमेट पेट्रोल नहीं देने के आदेश जारी किए थे। आदेशों के बाद कुछ पेट्रोल पंप संचालक सख्त दिखाई दे रहे है तो वहीं कुछ पेट्रो...