पटना, जुलाई 19 -- Bihar Weather Forecast: बिहार में अगले 24 घंटे के बाद मौसम फिर से बिगड़ने वाला है। मौसम विभाग ने पूरे राज्य में रविवार, 20 जुलाई को आंधी, बारिश और वज्रपात की चेतावनी जारी की है। भागलपुर, छपरा, सीवान समेत 10 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। अन्य सभी में येलो अलर्ट है। इस दौरान सीमांचल में भारी बारिश के आसार हैं। हालांकि, शनिवार को मॉनसूनी गतिविधियों में कुछ खास सक्रियता नहीं दिखेगी। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार रविवार को पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सारण (छपरा), खगड़िया, भागलपुर, मुंगेर, जमुई और बांका जिले के कुछ इलाकों में आकाशीय बिजली गिरने और बारिश होने की प्रबल संभावना रहेगी। इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है। इसके अलावा अन्य सभी जिलों में भी कहीं-कहीं ठनका-वज्रपात का खतरा बना रहेगा।...