मुजफ्फरपुर, अगस्त 7 -- मुजफ्फरपुर। डीएम सुब्रत कुमार सेन के निर्देश पर जिले की सभी 385 पंचायतों में बुधवार से नल-जल योजना एवं चापाकलों के संचालन तथा क्रियान्वयन की जांच शुरू हुई। दो दिनों तक चलनेवाले इस अभियान के पहले दिन कई जगहों से अनियमितता की शिकायत पाई गई। कहीं बिजली की कमी तो कहीं जलापूर्ति पाइप में लीकेज के कारण योजना को पूरी तरह से बंद पाया गया। इसकी रिपोर्ट प्रखंडों से जिला मुख्यालय को उपलब्ध करा दी गई है। जिन जगहों पर बुधवार को जांच पूरी नहीं हो पाई, वहां गुरुवार को जांच की जाएगी। प्रखंडों से मिली जानकारी के अनुसार पारू और मीनापुर में हुई जांच में कुछ जगहों से योजना के बंद पड़े होने की जानकारी मिली। मीनापुर के महदेइया में बिजली की गड़बड़ी और लीकेज की वजह से पेयजल आपूर्ति बाधित मिली। बीडीओ संजय कुमार सिन्हा ने बताया कि जांच दो दि...