नई दिल्ली, सितम्बर 12 -- सामान्य तौर पर अगर आप अपनी किसी एक समस्या के लिए इंटरनेट पर कुछ तलाशती हैं, तब तुरंत ही आपको उससे संबंधित इतने ओवर द काउंटर प्रोडक्ट मिल जाते हैं कि उलझन और बढ़ जाती है। बाल झड़ने से लेकर रूखे बालों तक, हर छोटी-बड़ी समस्या के लिए बाजार में हजारों उत्पाद मौजूद हैं। आपको शायद यह जानकर हैरानी होगी कि आने वाले पांच सालों में भारत में हेयर केयर का बाजार 15.1 बिलियन तक होने वाला है। सवाल यह उठता है कि क्या इतने सारे हेयर केयर प्रोडक्ट्स वाकई अपना काम कर रहे हैं? या क्या ये सभी अपके लिए उपयुक्त हैं? सच्चाई यह है कि बाजार असल में अंधेरे में तीर चला रहा है। सही प्रोडक्ट के चुनाव के लिए आपको अपने स्कैल्प और उसकी जरूरत को समझना होगा। स्कैल्प और बालों को सेहतमंद रखने के लिए पीएच लेवल का ख्याल रखना होगा। इससे ही आप बालों से जु...