नई दिल्ली, जून 3 -- गुजरात समेत पूरे देश में मौसम का मिजाज बदल चुका है। गुजरात के कई जिलों में आज हल्की से मध्यम बारिश की संभावना मौसम विभाग ने जताई है। अहमदाबाद में होने वाले IPL 2025 के फाइनल मैच से पहले गुजरात के मौसम पर आज सबकी निगाहें टिकी हुई हैं। मौसम विभाग ने आज अहमदाबाद में भी बारिश के आसार जताए हैं। जानिए गुजरात में कहां कैसा मौसम रहेगा।अहमदाबाद में बादलों का खेल जारी, बारिश की आशंका मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, आज अहमदाबाद में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है, जिसका अनुमान 50-64% के बीच है। तापमान 27 से 36 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा, लेकिन उमस और गर्मी खिलाड़ियों और दर्शकों की सांसें बढ़ा सकती हैं। हवा की गति 15-30 किमी/घंटा रहेगी, और नमी का स्तर 51-64% तक रह सकता है। सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए हैं, और दोपहर बाद हल्की...