नई दिल्ली, फरवरी 25 -- उत्तर से लेकर दक्षिण तक भारत में मौसम का मिजाज बदल रहा है। जहां एक तरफ पश्चिमी विक्षोभ के चलते जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 25 से 28 फरवरी तक बारिश और बर्फबारी के आसार हैं। वहीं कोंकण, तटीय कर्नाटक और उत्तर केरल में अगले दो-तीन दिनों तक लू चलने की संभावना जताई गई है।उत्तर भारत में बारिश का अलर्ट मौसम विभाग के अनुसार, 25 से 28 फरवरी तक जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और गिलगित-बाल्टिस्तान में तेज बर्फबारी होगी। हिमाचल में 26 से 28 और उत्तराखंड में 27-28 फरवरी को बर्फबारी और बारिश की संभावना है। वहीं, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की जा सकती है।हीटवेव का खतरा कोंकण, तटीय कर्नाटक और उत्तर केरल में अगले 2-3 दिनों तक लू का असर रहेगा। वहीं, गुजरात, पश्चिमी राजस्थान और म...