पटना, मई 17 -- Bihar Weather Today: मौसम विभाग ने बिहार के 31 जिलों में शनिवार को आंधी, बारिश और वज्रपात की चेतावनी जारी की है। इसके साथ ही राजधानी पटना, आरा, बक्सर समेत 6 शहरों में हॉट डे रहने यानी भीषण गर्मी पड़ने की आशंका भी जताई गई है। मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को टर्फ लाइन बनने और बंगाल की खाड़ी से पुरवा हवा आने से प्रदेश में मौसम के मिजाज के बदलने का पूर्वानुमान है। इससे दो-तीन दिनों के दौरान अधिकतम और न्यूनतम तापमान में तीन डिग्री सेल्सियस तक के गिरावट के आसार हैं। राजधानी पटना में शनिवार को आंशिक तौर पर बादल छाए रहने के आसार हैं। लेकिन तापमान में कोई विशेष बदलाव होने की संभावना नहीं है। पटना के चारों तरफ शनिवार को आंधी और बारिश की चेतावनी है। हालांकि, राजधानी के लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ेगा।31 जिलों में आंधी-बारिश...