नई दिल्ली, जुलाई 23 -- एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में 1-2 से पीछे चल रही भारतीय टीम को सीरीज जीत की उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए मैनचेस्टर टेस्ट में हर हाल में जीत की दरकार है। हालांकि, चौथे टेस्ट में बारिश का साया मंडरा रहा है। पहले दिन का पूरा खेल ही बारिश की भेंट चढ़ सकता है। इसी तरह गुरुवार को मैच के दूसरे दिन भी बारिश की आशंका है। एक्यूवेदर के मुताबिक, बुधवार को मैनचेस्टर में बारिश के 19 प्रतिशत चांस हैं। लेकिन दिन चढ़ने के साथ बारिश की संभावना और ज्यादा होगी। दोपहर में तो उसके 65 प्रतिशत आसार हैं। बुधवार को दिनभर में 1.2 मिलीमीटर बारिश की भविष्यवाणी की गई है। हालांकि, शाम में बारिश की संभावना 47 प्रतिशत है और उस वक्त 0.5 एमएम बारिश हो सकती है। गुरुवार को तो बारिश की संभावना 84 प्रतिशत है। हालांकि, टेस्ट के तीसरे, चौथे और पांचवें दिन मौ...