बिहारशरीफ, अक्टूबर 10 -- साइबर ठगों का कारनामा, हिलसा व गोखुलपुर में की ठगी हिलसा/हरनौत, हिन्दुस्तान टीम। साइबर ठग रोज ठगी के नये-नये तरीके निकालते रहते हैं। ठगों ने नालंदा में कहीं फोन से ओटीपी पूछकर तो कहीं फिंगरप्रिंट का क्लोन बनाकर ठगों ने खाते से रुपये उड़ा लिया। हिलसा व गोखुलपुर में ठगी के मामले सामने आये हैं। पुलिस से शिकायत भी की गयी है। हिलसा थाना क्षेत्र के मई गांव निवासी पवन कुमार ने बताया कि आठ अक्टूबर को एक फोन आया। उसने खुद को बंधन बैंक का कर्मी अनिल कुमार बताते हुए कहा कि केवाईसी के लिए आपके मोबाइल पर एक एप्लीकेशन भेजा गया है। उसके बाद उसने पैन कार्ड की मांग की। एप के ही माध्यम से उनकी एचडी तुड़वाकर खाते में रुपये मंगाये। फिर उनके खाते से 70 हजार रुपये कट गये। ठग ने कहा कि जो रुपये कटे हैं, 72 घंटे में खाते में शो करने लगेग...