नई दिल्ली, अगस्त 18 -- Zelensky-Trump Meeting: यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात करने अमेरिका पहुंच चुके हैं। वाइट हाउस में दोनों नेताओं के बीच बैठक होने वाली है। खास बात यह है कि इस बार जेलेंस्की के साथ यूरोपीय यूनियन के नेता भी मौजूद रहेंगे। यूक्रेन को डर सता रहा है कि कहीं डोनाल्ड ट्रंप पिछली बार की ओवल ऑफिस मीटिंग की तरह व्यवहार ना करने लगें। ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद जब जेलेंस्की उनसे मिलने ओवल ऑफिस पहुंचे थे, तब ट्रंप ने उनके साथ सख्त लहजे में बात की थी। उन्होंने सीधा कह दिया था कि जेलेंस्की ही इस युद्ध के लिए जिम्मेदार हैं। ऐसे में यूक्रेनी राष्ट्रपति भी भड़क गए और उनकी मीटिंग बीच में ही खत्म हो गई। जेलेंस्की बिना खाना खाए ही ओवल ऑफिस से बाहर आ गए थे। डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था...