खगडि़या, मई 31 -- खगड़िया । नगर संवाददाता मानसी थाना क्षेत्र के अमनी गांव में ससुराल गए युवक को गोली मारने का मुख्य कारण कहीं प्रेम प्रसंग का विरोध करना तो नहीं है। बताया जा रहा है कि मृतक सुरेन्द्र यादव की शादी अमनी गांव में लगभग एक वर्ष पूर्व हुई थी। वह दूसरे प्रदेश में रहकर कमाई करता था। उसकी पत्नी कुछ दिनों से नैहर में ही थी। सूत्रों की मानें तो बताते हैं कि दूसरे प्रदेश से आने के बाद बुधवार को सुरेन्द्र अपने ससुराल आया था और उसके बार-बार मोबाइल के व्यस्त पर अपना विरोध जता रहा था। इसमें पति-पत्नी में विवाद हुआ। पत्नी के साथ मारपीट करने की भी बात कही जा रही है। इसी बीच बुधवार की देर रात युवक की कमरे में जालीदार खिड़की की ईंट को हटाकर उसके ही साढ़ु के भाई ने गोली चला दी। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। हालांकि जख्मी स्थिति में काफी समय...