औरंगाबाद, अक्टूबर 28 -- बारूण प्रखंड के सुंदरगंज बाजार में श्री नव शारदीय छठ पूजा आराध्य समिति के द्वारा छठ पूजा के बीच प्रसाद वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। लगातार 28 सालों से यह आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नवीनगर विधायक विजय कुमार सिंह उर्फ डब्लू शामिल हुए। उन्होंने कहा कि कमेटी हर साल यह आयोजन करती है जो सराहनीय कदम है। इसमें सभी लोगों का सहयोग रहता है। स्थानीय लोगों के बीच प्रसाद वितरण किया गया और सैकड़ों लोगों ने इसमें भाग लिया। इसके अलावा रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि धनंजय कुमार सिंह, समिति के बच्चू सिंह, धर्मेंद्र कुमार सिंह, बबलू सिंह, नीरज कुमार, मनोज कुमार, संतोष कुमार, भीम कुमार, मोनू कुमार, पिंटू कुमार, सोनू, गुड्डू, मिंटू, अजय, ...