मुजफ्फरपुर, मार्च 12 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान टीम। कहीं प्रश्नपत्र समय पर नहीं पहुंचा तो कहीं पेड़ के नीचे बैठ बच्चों ने परीक्षा दी। शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र के प्राइमरी-मिडिल स्कूलों में बुधवार से वार्षिक परीक्षा शुरू हुई। तीसरी से आठवीं के बच्चे परीक्षा में शामिल हुए। ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलों में कई जगह प्रश्नपत्र के लिए इंतजार करना पड़ा। मोतीपुर में अव्यवस्था और लापरवाही के बीच प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में वार्षिक परीक्षा शुरू हुई। कई स्कूल में प्रश्नपत्र या उत्तरपुस्तिका बच्चों की संख्या के अनुपात में नदारद रही तो किसी विद्यालय में विलंब से परीक्षा शुरू हुई। जगह की कमी के कारण बैठाने में भी अव्यवस्था रही। मध्य विद्यालय साढा कन्या में वर्ग पांच में टेबुल बेंच कम रहने के कारण एक टेबुल बेंच पर चार-चार छात्र छात्राओं को बैठाया ...