रांची, मई 23 -- झारखंड के चिरिया में बुधवार देर शाम को अचानक आई तेज गर्जन आंधी के साथ हुई बारिश ने जमकर तांडव मचाया। यहां के विभिन्न टोला में दर्जनों घरों को भारी नुकसान पहुंचा है, जबकि चार लोग चोटिल हो गए हैं। आंधी बारिश के कारण बाजार हाता स्थित काली मंदिर के ठीक नीचे माइंस जाने वाली मुख्य मार्ग में एक बड़ा सा पीपल के पेड़ के जड़ से उखड़ कर गिरने से लोगों का आवाजाही बंद है। इस आंधी से बाजार हाता के कई लोगों का घर क्षतिग्रस्त हो गया। घटना से बाजार हाता के नागेश्वर हरिजन, सिरिल हंस, पंगेला कंडेयाम, शिशिर कुंडलना, ओनामी बढ़ाईक, विजय समसुखा, राजेश नेवार, नंदकिशोर खंडदाईत का घर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ है, वहीं पेड़ गिरने से दो महिला समेत चार लोग घायल हुए हैं। सभी का इलाज चिरिया अस्पताल में चल रहा है। इसके अलावा बाजार हाता में खड़ी टेम्पो में भी पेड़...