भभुआ, जुलाई 7 -- खेतीबारी के इस मौसम में रास्ता बदलकर ट्रैक्टर लेकर खेत पर जा रहे किसान, बगही पुलिया से गिरकर दो युवकों की हो चुकी है मौत चांद चौक की पुलिया को पाटकर ठेला खड़ा कर रहे हैं दुकानदार रामपुर प्रखंड की अधिकतर पुलियों की टूट चुकी है सुरक्षा दीवार (पेज तीन की लीड खबर) रामपुर/चांद, हिन्दुस्तान टीम। रामपुर और चांद प्रखंड की नहर, वितरणी व रजवाहा पर बनी पुलिया हादसों को दावत दे रही हैं। चांद प्रखंड के किलनी गांव के पास जगदहवां मुख्य नहर पर निर्मित पुलिया का जहां आधा हिस्सा टूट चुका है, वहीं रामपुर प्रखंड की नहर व वितरणियों पर बनी पुलियों की सुरक्षा दीवार टूटकर दुर्घटनाओं को आमंत्रण दे रही हैं। बगही पुलिया की सुरक्षा दीवार टूटने के कारण दो साइकिल सवार की पानी में गिरने से मौत तक हो चुकी है। किलनी की पुलिया टूटने से सबसे ज्यादा परेशानी ...