औरंगाबाद, सितम्बर 7 -- औरंगाबाद जिले में धान की रोपनी समाप्त हो चुकी है और सोहनी का कार्य भी लगभग पूर्ण हो चुका है। इस बीच बाहर से काम करने के लिए जिले में आए मजदूरों का वापस लौटना जारी है। वापस लौटने वाले मजदूर कहीं पिकअप तो कहीं दूसरे मालवाहक वाहनों का इस्तेमाल कर रहे हैं। ऐसे में दुर्घटना की आशंका भी बढ़ रही है। इस मामले में ना तो जांच हो रही है और ना ही कोई कार्रवाई की जा रही है। जिला मुख्यालय से होकर गुजरने वाली यात्री बसों और पिकअप गाड़ियों पर धड़ल्ले से इस तरह के यात्रियों को ढोया जा रहा है। परिवहन विभाग के द्वारा ऐसे मामलों में कहीं कोई जांच नहीं हो रही है। जानकारी के अनुसार पिकअप गाड़ी पर 10 से अधिक मजदूर एक बार में बिठाकर ले जाए जा रहे हैं। यदि गाड़ी के साथ कोई हादसा हुआ तो जान माल का बड़ा नुकसान होगा। इसी तरह छोटी और लंबी दूरी ...