झांसी, जुलाई 20 -- झांसी, संवाददाता। सावन के 9वें दिन शिवालयों में 'हर-हर महादेव, हर-हर बम-बम की गूंज रही। सुबह-सवेरे भोलेनाथ का दूध, घी, पंचामृत, गंगाजल से अभिषेक-रुद्राभिषेक हुआ। फिर ढोल-ताशे, तालियों की गड़गड़ाहट, शंख ध्वनि के बीच श्रृंगार मंगल आरती हुई। भक्तों ने शिवजी को फूल, फूल, धतूरा, वेल्वपत्र अर्पित कर सुख-समृद्धि की कामना की। शनिवार दिन में कहीं भजन-कीर्तन, शिवपुराण तो कहीं ओम नम: शिवाय के जाप के बाद पार्थिव शिवलिंग का निर्माण किया गया। नगर की सड़कों पर कांवरिया भगवान भोलेनाथ की भक्ति में लीन हो जाते नजर आए। नगर के प्राचीन सहित सिद्ध शिवालयों में पैर रखने की जगह न रही। पानी वाली धर्मशाला स्थित हर-हर महादेव मंदिर में आचार्यों के मंत्रोच्चारण के बीच जलाभिषेक किया गया। यहां बड़ी संख्या में कांवरिया भी कांवर लेकर पहुंचे। मढ़िया मोहल्ला ...