बागेश्वर, अप्रैल 28 -- बागेश्वर। जिला मुख्यालय में इन दिनों पानी को लेकर संकट बना है। कहीं पानी के लिए मारामारी तो कहीं सड़क पर पानी बह रहा है। लोगों ने जल संस्थान से योजनाओं की नियमित जांच करने की मांग की है। उन्होंने बताया कि मंडलसेरा विवेकानंद विद्यालय के पास सुबह से पानी बह रहा है। हजारों लीटर पानी सड़क पर बह चुका है, जबकि नदीगांव, तहसील मार्ग आदि क्षेत्र में पानी नहीं आ रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...