भभुआ, अक्टूबर 5 -- चांद, पाढ़ी, गोई, कुड्डी, चौरी सहित अन्य पंचायतों के गांवों में पानी बढ़ा सीएचसी, बीआरसी भवन, निर्वाचन, सीडीपीओ, कृषि कार्यालय के रास्ते पानी (पड़ताल/पेज चार) चांद, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र में शनिवार से बारिश थमी है। इससे चांद प्रखंड के दक्षिणी इलाके की पंचायतों में पानी का दबाव कम हुआ है। लेकिन, प्रखंड मुख्यालय चांद सहित पाढ़ी, गोई, कुड्डी, चौरी इत्यादि पंचायतों के गांवों में पानी का दबाव बढ़ गया है। दक्षिणी इलाके में पतेसर के मदन सिंह व पहरैचा के संतोष सिंह ने रविवार की सुबह बताया कि पानी कुछ कम हुआ है। चांद अस्पताल परिसर, प्रखंड कार्यालय परिसर के बीआरसी भवन, निर्वाचन कार्यालय, सीडीपीओ कार्यालय, कृषि कार्यालय के रास्ते में पानी भर गया है। इधर, कन्या मध्य विद्यालय के पोखरा के पिंड होकर जाने वाले पीसीसी पथ पर शनिवार से ...