कन्नौज, नवम्बर 6 -- स्वास्थ्य विभाग की सेवाएं भगवान भरोसे चल रही हैं। ड्यूटी के नाम पर डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मी खाना पूरी कर रहे हैं। रात के समय जब सरकारी अस्पतालों में इमरजेंसी आती है, तब घायलों को छटपटाने के लिए मजबूर होना पड़ता है। अस्पताल परिसर में जब एम्बुलेंस व पुलिस वाहन के सायरन व हूटर गूंजते हैं। तब स्वास्थ्य कर्मियों व डॉक्टरों की आंखें खुलती हैं। सायरन की आवाज सुन कर अपने आवासों से बाहर निकलने के बाद अस्पताल के कक्षों के ताला खुलते हैं। तब कहीं घायलों को इलाज मिल पाता है। तब तक इलाज में काफी देर हो जाती है। इसे डॉक्टरों व स्वास्थ्य कर्मियों की लापरवाही कहें या ड्यूटी के प्रति अनदेखी। इस ओर महकमे के आला अधिकारी भी जान बूझकर अनजान बने हुए हैं। शहर के विनोद दीक्षित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, गुरसहायगंज सीएचसी, छिबरामऊ सीएचसी, ति...