संभल, फरवरी 14 -- न उम्र की सीमा हो, न जन्म का हो बंधन... यह पंक्तियां प्रेम की सच्ची भावना को दर्शाती हैं। वैलेंटाइन-डे प्रेमी जोड़ों के लिए न केवल खास होता है बल्कि प्रेम और विश्वास का प्रतीक माना जाता है, लेकिन मुरादाबाद मंडल में प्रेम की आड़ में हो रही हत्याएं चिंताजनक हैं। बीते दिनों संभल जनपद ही नहीं बल्कि पूरे मंडल में प्रेम-संबंधों के चलते कई खौफनाक हत्याएं हुई हैं। कहीं पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति को मारा, तो कहीं पति ने पत्नी को मौत के घाट उतारकर प्रेम ने रिश्तों को तार-तार कर दिया है। वहीं दूसरी तरफ ऐसे भी उदाहरण हैं जब प्रेमिका को पाने के लिए एक प्रेमी ने दिनरात मेहनत कर उसी के दफ्तर में नौकरी पाई लेकिन इसमें दो वर्ष लगे। तो पत्नी की जान बचाने के लिए संघर्ष करते हुए पिता की किडनी देकर जान बचाई। स्याह मौसेरे देवर से प्रेम,...