कुशीनगर, जून 4 -- कुशीनगर। देश के अन्य हिस्सों में कोरोना के नये मामले सामने के आने के बाद स्वास्थ्य विभाग नपे जिले में अपनी तैयारियां शुरु कर दी हैं। हालांकि जिले में अभी तक कहीं भी कोरोना की जांच नहीं हो रही है। सीएमओ को कहना है कि अभी जिले में इसकी जरूरत नहीं है। स्वास्थ्य विभाग के पास पहले से ही जांच किट उपलब्ध हैं। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य ने जांच किट की पत्र भेज कर मांग की है। कोरोना को लेकर किसी भी इमरजेंसी से निपटने के लिये मेडिकल कॉलेज में पचास बेड का एक वार्ड आरक्षित किया गया है। इसके अलावा 12 बेड का आईसीयू भी आरक्षित किया गया है। जिले में इन दिनों कोरोना जांच की रफ्तार थमी हुई है। सीएमओ डॉ. अनुपम प्रकाश भास्कर ने बताया कि अभी जिले में कोरोना जांच की जरूरत महसूस नहीं की गई है, इसलिए जांच नहीं हो रही है। स्थिति पर स्वास्थ्य विभा...