गंगापार, मई 30 -- नौतपा के छठे दिन शुक्रवार को मौसम ने अपना बदला हुआ और असमंजस भरा मिजाज दिखाया। कहीं आसमान से तेज धूप बरसी तो कहीं छांव दिखाई दी। गौहनिया सहित कई अन्य इलाकों में सुबह से लेकर दोपहर तक चटख धूप बनी रही। सुबह से ही सूरज की तपिश महसूस की गई। तेज धूप के कारण सड़कें सूनी नजर आईं और आमजन गर्मी से बचने के लिए घरों में ही रहने को मजबूर हुए। हालांकि दोपहर बाद आसमान में बादलों ने डेरा डाल दिया और लोगों को कुछ राहत मिली। मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले 48 घंटों के दौरान कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। मौसम के इस अजीब मिजाज ने जहां किसानों को चिंता में डाल दिया है, वहीं आम नागरिक भी गर्मी और उमस से बेहाल हैं। गौरतलब है कि बीते कुछ दिनों में मौसम में बार-बार हो रहा बदलाव न केवल लोगों की गतिविधियों को प्रभावित कर रहा है,...