मुरादाबाद, नवम्बर 29 -- मुरादाबाद। कुन्दरकी थाना क्षेत्र में हुई बहजोई निवासी अनिकेत के हत्या के मामले में पुलिस के सामने कुछ चौंकाने वाले तथ्य समाने आए हैं। पता चला है कि अनिकेत का दो करोड़ा का बीमा कराया गया था। अब पुलिस टीम बीमा राशि के चक्कर में हत्या किए जाने के एंगल से भी मामले की जांच कर रही है। पुलिस के शक की सुई करीबी पर अटकी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पूरे मामले की गहनता से जांच की जा रही है। जिला संभल के बहजोई थाना क्षेत्र के मोहल्ला नई बस्ती दुर्गा कालोनी निवासी अनिकेत शर्मा(29 वर्ष) फर्म में काम करता था। मां की मौत के बाद उसके पिता ने दूसरी शादी कर ली थी। बीते 16 नवंबर की शाम अनिकेत कुंदरकी थाना क्षेत्र में एक शादी कार्यक्रम में दावत खाने की बात कहकर घर से निकला था। वह शादी कार्यक्रम में शामिल भी हुआ था। इसक बाद देर उ...