रजनीश रस्तोगी, जून 28 -- Worm in Brain: जिन मरीजों को बार-बार माइग्रेन का अटैक पड़ता है, भीषण सिर दर्द बेहाल कर देता है, उनको डॉक्टर की सलाह पर एमआरआई जांच करानी चाहिए। माइग्रेन के 50 से 60 प्रतिशत मरीजों में बार-बार अटैक का कारण दिमाग में पनपे सिस्टीसर्कोसिस कीड़े के चारों तरफ सूजन हो सकती है। यह तथ्य केजीएमयू न्यूरोलॉजी विभाग के अध्ययन में सामने आया है। अमेरिकी जनरल हेडक ने केजीएमयू के इस शोध को मान्यता दी है। केजीएमयू न्यूरोलॉजी विभाग के डॉ. रवि उनियाल ने माइग्रेन पीड़ित 80 मरीजों पर अध्ययन किया है। इसमें 20 से 30 साल उम्र के मरीजों को शामिल किया गया। इनमें 66 प्रतिशत महिलाएं और 34 फीसदी पुरुष थे। डॉ. रवि उनियाल ने बताया कि शोध में शामिल मरीजों की एमआरआई जांच कराई गई तो सभी के दिमाग में सिस्टीसर्कोसिस कीड़े मिले, जिनके चारों तरफ सूजन थ...