अलीगढ़, नवम्बर 19 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। बन्नादेवी थाना क्षेत्र में दिल्ली-हावड़ा ट्रैक के किनारे एलपीजी सिलेंडर मिलने के बाद कई सवाल उठने लगे हैं। क्या सिलेंडर को ट्रेन से फेंका गया या साजिश के तहत किसी ने उसे वहां रखा था। चर्चा ये भी है कि सिलेंडर को ट्रैक के बीच में रखा गया था। मुकदमे में भले ही सिलेंडर को ट्रैक के किनारे रखने का जिक्र हो, मगर पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है। उधर, एटीएस ने भी घटना की जानकारी लेकर अपने स्तर से छानबीन शुरू कर दी है। रविवार सुबह मालगोदाम के पास सिलेंडर मिला था। उत्तर मध्य रेलवे अलीगढ़ जंक्शन के वरिष्ठ खंड अभियंता रेलपथ मानव कुमार ने मुकदमा दर्ज कराते हुए कहा कि अलीगढ़-महरावल के मध्य ट्रेन (12225) के चालक ने इसकी सूचना दी थी। बाद में गाड़ी (12303) के ड्राइवर ने छोटा व खाली गैस सिलेंडर उठाकर पेट्रो...