नई दिल्ली, दिसम्बर 20 -- टाटा मोटर्स की ऑल-न्यू सिएरा अब कंपनी के शोरूम पर पहुंच चुकी है। साथ ही, इसके सभी वैरिएंट की कीमतों से भी पर्दा हट गया है। अब सिएरा के बेस वैरिएंट स्मार्ट+ के फोटोज सामने आ गए हैं। जिसके बाद इस वैरिएंट में मिलने वाले फीचर्स और सभी डिटेल का खुलासा भी हो गया है। यहां पर इसके स्मार्ट+ वैरिएंट की पूरी डिटेल बता रहे हैं। साथ ही, इसके सभी वैरिएंट की कीमतों की डिटेल भी बता रहे हैं।टाटा सिएरा स्मार्ट+ के फीचर्स की डिटेल स्मार्ट+ वैरिएंट के फीचर्स की बात करें तो इसमेंलाइट सेबर LED डेटाइम रनिंग लैंप (DRLs) और टेल-लाइट्स, 'फॉलो-मी-होम' फंक्शन के साथ Bi-LED प्रोजेक्टर हेडलाइट्स, LED टर्न इंडिकेटर्स, वेलकम लाइट्स के साथ फ्लश डोर हैंडल्स, 17-इंच स्टील व्हील्स, टिल्ट और टेलिस्कोपिक स्टीयरिंग एडजस्टमेंट, इलेक्ट्रिक टेलगेट रिलीज, ...