मुजफ्फरपुर, नवम्बर 14 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। इस बार का विधानसभा चुनाव जबरदस्त उत्साह भरा रहा। चुनाव परिणाम जानने को हर उम्रवय के लोगों में बेसब्री का आलम रहा। चुनावी जानने के लिए अल्ल सुबह से ही जगह-जगह चौकड़ी लगनी शुरू हो गई थी। चाय की दुकानों पर कुछ ज्यादा ही भीड़ देखी गई। हर कोई मोबाइल पर चाय की चुस्की लेते हुए चुनाव परिणाम की जानकारी लेते दिखा। आज का दिन बहुत उत्साह और दिलचस्पी भरा रहा, और लोग अपनी पसंद की पार्टियों और उम्मीदवारों के भाग्य को जानने के लिए टीवी स्क्रीन से चिपके नजर आए। लोगों को लगता है कि टीवी समाचार चैनल सबसे तेज और नवीनतम रुझान और परिणाम प्रदान करते हैं। ऑनलाइन स्रोतों से भी लोग लाइव अपडेट ले रहे थे। ज्यादा बेचैनी नौजवानों में देखने को मिली। हो भी क्यों नहीं, युवाओं ने इस बार बढ़-चढ़कर वोटिंग में हिस्सा लिया ...