हिन्दुस्तान टीम, अक्टूबर 2 -- बिहार में कई जगहों पर मौसम ने दशहरा का मजा किरकिरा कर दिया। विजयादशमी के मौके पर पटना, गयाजी, बेगूसराय, हाजीपुर, मुंगेर, दरभंगा समेत अन्य शहरों में रावण दहन के दौरान बारिश हुई। पानी गिरने से कहीं पर रावण ठीक से जल नहीं पाया, तो कहीं पर दहन से पहले ही पुतला क्षतिग्रस्त हो गया। पटना में तेज हवा के साथ दोपहर में हुई बरसात से रावण के पुतले का सिर झुककर पीछे की ओर लटक गया। गयाजी में भी ठीक से आग नहीं लगने पर रावण के पुतले को गिराकर जलाया गया। दरभंगा में रावण दहन के दौरान काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। गुरुवार सुबह से बारिश होने के कारण कीचड़ काफी फैल गया था। इससे रावण का पुतला बार-बार गिर जा रहा था। क्रेन और बांस-बल्लों से उसे खड़ा कर किसी तरह जलाया गया। इस पूरी प्रक्रिया में 4 घंटे से भी अधिक समय लगा। यह भी पढ़ें-...