हिन्दुस्तान टीम, मई 21 -- Bihar Weather Update: बिहार में बुधवार को खराब मौसम की वजह से कई जिलों में जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया। आकाशीय बिजली गिरने से मुंगेर, बांका और सीतामढ़ी जिले में 4 लोगों की मौत हो गई। उत्तर और पूर्वी बिहार के कई जिलों में बुधवार को झमाझम बारिश हुई। आंधी-बारिश से पूर्वी चंपारण में कई पेड़ धराशायी हो गए और घरों के एसबेस्टस उड़ गए। आंधी की वजह से नरकटियागंज-गोरखपुर लाइन पर कई ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया। दूसरी ओर, पटना समेत दक्षिण बिहार के अधिकतर शहरों में लोगों को उमस भरी गर्मी से बेहाल होना पड़ा। जानकारी के अनुसार बंगाल की खाड़ी से नमी युक्त हवा के कारण उमस का प्रभाव बना है, लेकिन राज्य भर के साथ लू (हीट वेव) से पिछले कई दिनों से निजात मिली है। पश्चिम चंपारण के बेतिया, बगहा, रामनगर, नरकटियागंज आदि प्रखंडों में बुध...