इटावा औरैया, नवम्बर 15 -- फोटो 2 समाधान दिवस में समस्याएं सुनते डीएम शुभ्रांत कुमार शुक्ला व अन्य अधिकारी भरथना, संवाददाता। तहसील सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस में सबसे ज्यादा शिकायतें जमीनी विवाद की आई। कहीं चकरोड से तो कहीं खेत से कब्जा हटाने की मांग की गई।समाधान दिवस में कुल 30 शिकायतें आई और इनमें से चार शिकायतों का निस्तारण किया जा सका। अन्य शिकायतों का निर्धारित समय में निस्तारित करने के निर्देश दिए गए हैं। जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ला की अध्यक्षता में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में ज्यादातर शिकायतें जमीनी विवाद की आई। क्षेत्र के गांव ढकपुरा के श्याम सुंदर गुप्ता ने अवैध रूप से खेत पर किये गये कब्जे को हटवाने की मांग को लेकर प्रार्थना पत्र दिया। नगला रामलाल के रामवीर ने शिकायत कि सरकारी अभिलेखों में दर्ज चकरोड पर कब्जा कर लिय...