लखीमपुरखीरी, अगस्त 4 -- शनिवार दोपहर से शुरू हुई बारिश रविवार को भी रुक-रुककर जारी रही। बारिश की वजह से उफनाए नदी-नालों से निकलकर इनमें रहने वाले मगरमच्छ आदि आबादी और सड़कों पर टहलते दिखने लगे हैं। रविवार सुबह सिंगाही थाने के सामने पेट्रोल पंप के पास एक नाले से निकला मगरमच्छ सड़क पर घूमता दिखाई दिया। लोगों के शोर मचाने पर मगरमच्छ फिर नाले में घुस गया। जलस्तर बढ़ने से इलाके की सरयू और जौरहा नदियों में तैरते उतराते मगरमच्छ दिखते हैं। बम्हनपुर गांव में भी आबादी के पास छोटे से तालाब में एक बहुत बड़ा मगरमच्छ अपना डेरा बनाए है। उत्तर निघासन वन रेंज के बैरिया गांव के दक्षिणी हिस्से में रहने वाले टेनी के टटियें वाले घर में रविवार सुबह एक मगरमच्छ घूमता दिखा। घर के आंगन में मगरमच्छ देख सभी डर गए। सूचना पर पहुंचे वनकर्मियों ने उसको पकड़कर पास की एक नदी म...