मिर्जापुर, जुलाई 1 -- मिर्जापुर, संवादाता l गर्मी की 45 दिनों कर समर वेकेशन खत्म होने के मंगलवार को परिषदीय विद्यालय खुलने पर नव प्रवेशी बच्चों के स्वागत, सत्कार के विविध रंग दिखे l विद्यालयों प्रवेश द्वार पर सतरंगी गुब्बारों से तोरण द्वार बनाया गया था l नौनीहालों के विद्यालय में कदम रखते ही कहीं चंदन, रोरी और कुकुम की थाली सजा कर तिलक, माल्यार्पण कर आरती उतरी गई l तो कहीं नाना प्रकार के पुष्पों से सजे गुलदस्ते भेंट किए गए l जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने कछवा कंपोजिट स्कूल में पहली बार स्कूल आए बच्चों का माल्यार्पण कर किताब दे कर शिक्षण कक्ष में प्रवेश दिलाया l जिगना संवाद नए शैक्षणिक सत्र के पहले दिन दिवस परिषदीय विद्यालयों के प्रवेश द्वार पर गुरुजनों के स्वागत सत्कार से भावी कर्णधार आह्लादित दिखे। छानबे क्षेत्र के 118 प्राथमिक, 19 उच्च ...