हाथरस, जनवरी 19 -- कहीं खौफ में तो कहीं बेखौफ दिखे अतिक्रमणकारी -(A) कहीं खौफ में तो कहीं बेखौफ दिखे अतिक्रमणकारी नगर पालिका द्वारा अतिक्रमणकारियों के खिलाफ चलाया जा रहा अभियान। शहर के कई स्थानों पर दिखा अतिक्रमणकारियों में कार्रवाई का खौफ। हाथरस। नगर पालिका परिषद और प्रशासन द्वारा अतिक्रमणकारियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान का कहीं अतिक्रमणकारियों में खौफ दिख रहा तो कहीं अतिक्रमणकारी बेखौफ दिख रही है। सोमवार को शहर के कई स्थानों पर अतिक्रमण अभियान चलने की सूचना की वजह से अतिक्रमण नहीं दिखा तो कई स्थानों पर अभियान चलने के बाद भी अतिक्रमणकारी सक्रिय दिखे। इन दिनों नगर पालिका परिषाद और प्रशासन द्वारा संयुक्त रुप से शहर में अतिक्रमणकारियों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है। बीते सप्ताह लगातार तीन दिन तक अधिकारियों ने सड़क पर उतरकर ...